नई दिल्ली| रिएलिटी शो बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है वो मेरी स्टूडेंट है। जसलीन ने फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसमें वह अनूप जलोटा के साथ नजर आ रही हैं।
फोटो में अनूप जलोटा एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में सोने के ढेर सारी चेन पहन रखी है और हाथ में गन पकड़ा हुआ है। वहीं, जसलीन स्टूडेंट ड्रेस में दिख रही हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जसलीन ने कैप्शन में लिखा, ‘हाय, आखिरकार काम शुरू। मेरी अपकमिंग मूवी वो मेरी स्टूडेंट है के लिए शूटिंग।’
वकील सतीश मानशिंदे ने बताया- रिया ने कैसे बिताए जेल के वो 28 दिन
मालूम हो जसलीन और अनूप जलोटा ने बिग बॉस के 12वें सीजन में लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया था। उनकी एंट्री कपल के रूप में हुई थी। दोनों पूरे शो में फेक रिलेशन दिखाते रहे, लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद अनूप ने जसलीन के साथ अपने रिलेशन की खबरों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जसलीन उनकी बेटी जैसी हैं और वह उनका कन्यादान करेंगे।
बता दें कि जसलीन मथारू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी शादी तोड़ दी है। जसलीन ने खुद इस बात की पुष्टि की है।जसलीन ने कहा, ‘हां, हमारी शादी नहीं होगी। हमारी कुंडली नहीं जुड़ रही थीं और मेरे माता-पिता कुंडलियों में बहुत विश्वास करते हैं। मैं उनकी इच्छाओं के खिलाफ कभी नहीं जाती और उनके आशीर्वाद के बिना अपना खुद का वैवाहिक जीवन नहीं स्थापित कर सकती हूं। मैं उन्हें तनाव में नहीं डालना चाहती। इसके अलावा मुझे एहसास हुआ कि हमारे स्वभाव भी मेल नहीं खाते हैं।’








