Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Delhi Blast के आरोपी डॉ. उमर की पहली तस्वीर आई सामने, फरीदाबाद में था तैनात

Delhi Blast accused Dr. Umar's photo surfaces

Delhi Blast accused Dr. Umar's photo surfaces

दिल्ली के लाल किले के पास धमाका करने वाले आतंकी उमर (Dr. Umar)की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। इसी ने बीते दिन शाम को ब्लास्ट किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही 24 लोग घायल हुए थे। मंगलवार को ब्लास्ट से ठीक पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक सफेद I-20 कार पार्किंग से निकलती दिख रही है। इसमें डॉ. मोहम्मद उमर (Dr. Umar) के होने का शक है।

पुलिस ने इस धमाके को लेकर कहा कि उमर फरीदाबाद मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है। पिछले कई दिनों से पुलिस की छापेमारी जारी है कि इसी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से लखनऊ तक अभियान चलाकर 2900kg विस्फोटक (संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट) जब्त किया है।

दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि डॉ. उमर (Dr. Umar) पार्किंग में खड़ी i20 कार में 3 घंटे तक बैठा रहा था। वह एक मिनट के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला था। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी कार में से वह पूरे हमलों को कैसे करना है कब करना है और कहां करना है जैसे निर्देश का इंतजार कर रहा था।

ब्लास्ट मामले में पुलिस की तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है। UAPA के तहत FIR दर्ज की है। सुरक्षा एजेंसियां ने आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पूरे मामले की शुरुआती रिपोर्ट सबके सामने आ सकती है। इसके बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा।

CCTV फुटेज में दिखा था उमर (Dr. Umar) 

लाल किले के पास हुए धमाके से कुछ ही देर पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक I-20 कार को किसी पार्किंग से गुजरते देखा जा सकता है। कार के अंदर काला मास्क पहने एक शख्स बैठा है। उमर जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है। हमले के बाद उसकी मां और भाई को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version