Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का है : शिवराज

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए राज्य सरकार चिंतित है।

श्री चौहान आज निवास पर उनसे भेंट करने आए शिया समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी खजाने पर पहला अधिकार गरीबों का ही है।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि श्री चौहान के प्रयास अनूठे हैं। जहाँ सरकार ने कोविड जैसी चुनौती से निपटने में पूरी सक्रियता दिखाई, वहीं लोगों को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का लाभ भी दिलवाया जा रहा है। अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही से सभी प्रसन्न हैं। आम लोगों ने राहत महसूस की है। श्री चौहान ने कहा कि नागरिकों के हित में भी सभी तरह के माफिया के विरूद्ध सख्त कदम उठाये गये हैं। यह अभियान जारी रहेगा।

बसपा-भाजपा को बड़ा झटका, कई दिग्गज नेता सपा में शामिल

श्री चौहान ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए राज्य सरकार सजग है। मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में शिया धर्मगुरु सैयद कल्वे जवाद, रजा हुसैन, हैदर, गुलाम हैदर, जलाल उद्दीन और जावेद वहाब शामिल थे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राम खेलावन पटेल उपस्थित थे।

Exit mobile version