Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म ‘सनक’ का पहला गाना हुआ रिलीज, ‘ओ यारा दिल लगाना’

विद्युत जामवाल एक बार फिर एक्शन से अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म सनक -होप अंडर सीज जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में विद्युत के साथ रुक्मिणी मैत्रा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था और अब पहला गाना ओ यारा दिल लगाना रिलीज कर दिया गया है। विद्युत जामवाल और रुक्मिणी मैत्रा पर फिल्माया गया फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक है।

‘ओ यारा दिल लगाना’ सभी संगीत प्रेमियों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा, विशेष रूप से वह जो 90 के दशक के गाने सुनना पसंद करते है, क्योंकि यह जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ (1996) के मूल गीत का एक नया वर्जन है।

Esha Gupta की तस्वीरों ने मचाया तहलका, फैंस ने किए कमेंट

विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया पर सनक का पहला गाना रिलीज होने की फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने गाना शेयर करते हुए लिखा, हमारा पहला गाना ओ यारा दिल लगाना रिलीज हो गया है। फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।

सनक से विद्युत और रुक्मिणी की विशेषता वाले ‘ओ यारा दिल लगाना’ के नए वर्जन को एक क्लब की कूल बैकड्रॉप पर शूट किया गया है जहां वे एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का खूबसूरती से इजहार करते हुए नज़र आ रहे हैं। जबकि मूल गीत लीजेंड संगीत जोड़ी नदीम-श्रवण द्वारा रचित था, वही नया वर्शन चिरंतन भट्ट द्वारा बनाया गया है। स्टेबिन बेन और दीक्षा तूर द्वारा गाए गए इस गाने के लिरिक्स मनोज यादव और मूल गीत के गीतकार समीर अंजान द्वारा लिखित हैं।

Exit mobile version