Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोलकाता पुलिस की पहली महिला अधिकारी की सड़क हादसे में  मौत, CM ममता ने जताया दुख

भीषण सड़क हादसा

कोलकाता पुलिस की पहली महिला अधिकारी की सड़क हादसे में  मौत

कोलकाता के हुगली जिले के दादपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर एक्स्प्रेस वे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में कोलकाता पुलिस की पहली अधिकारी देबाश्री चटर्जी का शुक्रवार को हुगली जिले में एक कार हादसे में निधन हो गया। देबाश्री के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर की उस समय मौत हो गई जब उनकी गाड़ी दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई।

कोलकाता पुलिस की डिप्टी कमिश्नर 45 साल की देबाश्री चटर्जी 12वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के रूप में पश्चिम बंगाल पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रही थीं।

NCB की पूछताछ में रिया ने उगले 25 के नाम, होगी बड़ी कार्यवाई

2010 में, उन्होंने उत्तरी पोर्ट पुलिस स्टेशन की प्रभारी अधिकारी (ऑफिस-इन-चार्ज) के रूप में पदभार संभाला और इस तरह से कोलकाता पुलिस में इस तरह से पहली महिला पुलिस अधिकारी बन गईं।

PM मोदी आज 1.75 लाख परिवारों को वर्चुअल आधार पर कराएंगे गृहप्रवेश

इस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद कोलकाता एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।

उनके निधन पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में 12वीं बटालियन की सीओ देबश्री चटर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह बंगाल पुलिस में कोलकाता पुलिस अफसर के रूप में प्रतिनियुक्ति पर थीं। हादसे में ड्राइवर और उसके गार्ड की भी मौत हो गई। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदना।

Exit mobile version