Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिलान्यास व लोकार्पण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाएं : योगी

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजनाओं का समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता इस प्रकार हो कि वे जन विश्वास का प्रतीक बन सके।

श्री योगी ने शुक्रवार शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा की और निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में फीडबैक लिया। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए और मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को तत्काल दिशा-निर्देश दिए जाने की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलान्यास व लोकार्पण के कार्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जाएं। परियोजनाओं का समय पर पूर्ण होना और गुणवत्तापरक होना आवश्यक है। इससे जनता को इन योजनाओं का लाभ मिलता है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता इस प्रकार की हो कि वे जनविश्वास का प्रतीक बनें। सार्वजनिक धन का दुरुपयोग कतई न हो। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट प्रेषित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे समय पर धनराशि निर्गत होगी। योजनाओं की प्रगति का भौतिक सत्यापन किया जाए।

लखनऊ : घरेलू कलह के चलते युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

उन्होने कहा कि गांवों में ग्राम सचिवालय का निर्माण हो रहा है। यहां विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी। ग्राम सचिवालय का उपयोग सामुदायिक गतिविधियों जैसे-बारात घर आदि के लिए भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ग्राम सचिवालय के निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन जनप्रतिनिधियों के समन्वय से करें और प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कर लें। इसी प्रकार, सामुदायिक शौचालय के लिए स्थल का चयन व्यापक जनहित के दृष्टिगत किया जाए।

सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में घुसा अजगर, देख रूह जाएगी कांप

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग सुनिश्चित करते हुए योजनाओं के नाम तथा व्यय की गई धनराशि अंकित किए जाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version