Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विदेशी लड़के-लड़की बनकर भारतीयों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

fraud

fraud

गाजियाबाद। साइबर सेल व विजय नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह (Gang) का पर्दाफाश किया है जो विदेशी लड़के और लड़कियां बन कर भारतीय लोगों से ठगी करता था।

पुलिस ने इस मामले में एक नाइजीरियन युवक समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 32 एटीएम कार्ड 5 मोबाइल फोन, चार रेंट एग्रीमेंट, दो पासपोर्ट आदि बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को बताया कि यह लोग सोशल मीडिया के फेसबुक व मैसेंजर के माध्यम से विदेशी लड़के -लड़कियां बन कर भारतीय युवकों से दोस्ती करते थे और उन्हें झांसा देकर भारत घूमने की चाहत दिखाते हैं। इसके बाद यह लोग महंगे गिफ्ट और खुद को एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद कस्टम विभाग को रिश्वत देने के नाम पर अपने फर्जी बैंक खातों में रुपये डलवाकर ठगी करते थे।

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, यह लोग गरीब लोगों को पैसे देकर उनके नाम पते पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर सिम खरीद लेते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नाइजीरिया के रहने वाले अकका, नोएडा निवासी अरविंद वर्मा तथा प्रिंस पांडेय हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि अरविंद शर्मा व प्रिंस पांडेय गरीब लोगों से संपर्क कर उन्हें पैसे का लालच देकर उनके नाम पते पर आधार कार्ड आदि बनवा लेते थे । इन दस्तावेज़ों को गिरोह को उपलब्ध कराते थे। जिसकी एवज में यह लोग ठगी से आई रकम का 7प्रतिशत रकम खुद अपने पास रखते थे। उन्होंने बताया कि गिरोह के बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है।

Exit mobile version