Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

5वीं मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। रायपुर के कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवती ने पांचवी मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। युवती का नाम रेशमा बानो बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते ये कदम उठाया है। फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

परिजनों को सूचना मिलते ही उसे आनन-फानन में मेकाहारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, रेशमा बानो की दोस्ती अरबाज खान नामक युवक से थी। घर वालों को ये बात खटकती थी। परिवार रेशमा को अरबाज से दूर रहने को कहता था।

जज्बा और हौसला हो तो बड़ी से बड़ी बाधाएं जीवन से हो सकती हैं दूर : सीएम योगी

घटना के दिन भी अरबाज रेशमा से मिलने पहुंचा था, दोनों छत पर थे और दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच रेशमा ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा ली। बताया जा रहा है कि, घटना के बाद युवक फरार हो गया।

खम्हारडीह थाना सीएसपी उदयन बेहरा ने बताया कि, मामले की जानकारी ली जा रही है। शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version