Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती ने भोलेनाथ के साथ लिए सात फेरे, शिवलिंग को रथ पर सवार कर निकाली गई बरात

Shiva

The girl got married with Lord Shiva

झांसी। जनपद की युवती गोल्डी रायकवार ने सावन में भगवान शिव (Shiva) से शादी (Wedding) रचाई है। ये शादी बड़ागांव गेट बाहर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में हुई। अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी गोल्डी बीकॉम पास हैं। उन्होंने आध्यात्मिक शिक्षा भी ग्रहण की है।

इस दौरान वह ब्रह्मकुमारी आश्रम से जुड़ गईं। उन्होंने दो दिन पहले भगवान शिव से शादी करने की ठान ली और रविवार रात में बड़ागांव गेट बाहर स्थित विवाहघर में शादी कर ली।

Sawan: शिव के डमरू से होता है हर समस्या का खात्मा, घर की इस दिशा में रखें

बाकायदा, भगवान शिव (Shiva) के शिवलिंग को रथ पर सवार बरात निकाली गई। वरमाला भी पहनाई गई। समारोह में आए लोगों को भोज भी कराया गया।

Exit mobile version