Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्ची ने डायल-112 पर करी कॉल, पुलिस ने किया ये काम…

Dial 112

Dial 112

कानपुर जनपद में डायल-112 की उपयोगिता अब सिर्फ अपराधियों को पकड़ने तक ही सीमित नहीं रहे गई है, बल्कि किसी सूचना पर अब जान बचाने के लिए भी इसे लोग जानने लगे हैं।

कानपुर में एक बार फिर ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब एक सात वर्षीय बच्ची ने पिता को सुसाइड करते देख 112 पर कॉल कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही बिना समय गवांए पीआरवी 0440 के पुलिस कर्मी पहुंचे और जान बचाने के साथ ही एक परिवार की खुशियां मातम में बदलने से बचा ली।

दरअसल, नौबस्ता थाना क्षेत्र में पुलिस के डायल 112 नम्बर पर मंगलवार को एक 07 साल की मासूम बच्ची का रोते हुए फोन आया। काफी घबराई बच्ची ने रोते हुए कहा कि अंकल मेरे बाबा पापा से रोज झगड़ा करते हैं। आज फिर से उन्होंने ऐसा किया, इससे गुस्सा होकर पापा सुसाइड करने जा रहे हैं। आप जल्दी से आकर उनकी जान बचा लीजिये। प्लीज पुलिस अंकल आप आएंगे ना…।

नौबस्ता थाना के मछरिया इलाके से आई इस कॉल के कटते ही समाधि पुलिया के पास खड़ी पीआरवी 0440 ने बिना समय गवांए तुरंत रफ्तार पकड़ते हुए डायल 112 की गाड़ी रवाना हो गई। महज 07 मिनट के अंदर डायल-112 की पीआरवी 0440 के पुलिस कर्मी मौके पर जा पहूंची। पीआरवी जवानों भोले बाबू पाठक, आशीष कुमार और अश्वनी ने बच्ची के पिता के हाथों से विषाक्त पदार्थ छीनकर उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने रोती हुई बच्ची को गोद में उठाकर चुप कराया।

डायल 112 की पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मियों के इस सराहनीय कार्य को लेकर काफी प्रशंसा की जा रही है। साथ ही पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पीआरवी के तीनों जवानों को सम्मानित करने की घोषणा भी की है।

Exit mobile version