प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में शराब पिलाकर एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि खुल्दाबाद इलाके में रहने वाली युवती की दोस्ती धूमनगंज में रहने वाले कुछ लडकों से थी। युवती का आरोप है कि रविवार की देर शाम उसे बर्थ-डे पार्टी के बहाने उसके दोस्त ने सुलेमसराय बुलाया था।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सिविल जज की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी
बर्थ-डे पार्टी में उसे कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी गयी। जब वह बेसुध हो गयी तब उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
उन्होने कहा कि युवती के बयान के अनुसार बाद में विरोध किया तब उसे जान से मारने की धमकी दी गयी । वह रात में किसी तरह धूमनगंज थाने पहुंची और अपनी आप बीती बतायी।
बलरामपुर : घर में छिपा कर रखे बारूद में विस्फोट, एक की मौत
पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।