Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दबंगों का कहर, फायरिंग के बाद दलितों के 80 घर फूंके

fire

fire

नवादा। बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का कहर देखने को मिला है। दबंगों ने बुधवार रात फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग (Fire) लगा दी। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूमि विवाद को लेकर बवाल के बाद दलित बस्ती में आग (Fire) लगा दी गई। भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई। इसके बाद कई घरों को आग लगा दी गई। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद नवादा सदर अंचल के अधिकारी विकेश कुमार सिंह, मुफस्सिल थाने की पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। देर रात तक अधिकारी गांव में कैंप कर रहे हैं।

बताया जाता है कि गांव में एक बड़े भूखंड पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इस जमीन पर कब्जा को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। मामले की सुनवाई वरिष्ठ अधिकारियों के पास चल रही है। पीड़ित परिवारों का आरोप है कि बुधवार की शाम अचानक दबंगों ने हमला कर दिया। मारपीट के साथ उनके घरों में आग (Fire) लगा दी गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड को भेजा गया है।

Exit mobile version