नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर परोसे जा रहे अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर सख्ती बरतते हुए बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की निगरानी में ULLU, ALTT, HotX, Boomex सहित 20 से अधिक ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये प्लेटफॉर्म लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे और समाज में गलत संदेश फैला रहे थे।
प्रतिबंधित OTT प्लेटफॉर्म्स मे
– ULLU, ALTT, Big शॉट्स,
– Desiflix, Boomex, Navarasa लाइट,
– Gulab App, Kangan App, Bull App
-Jalwa App, Wow Entertainment, Look Entertainment
– Hitprime, Feneo, ShowX
– Sol Talkies, Adda TV, HotX VIP
– Hulchul App, MoodX, NeonX VIP
– Fugi, Mojflix, त्रिफ्लिक्स.शामिल हैँ।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, ये ऐप्स न तो सेंसर बोर्ड की गाइडलाइंस का पालन कर रहे थे, न ही किसी प्रकार का पारिवारिक या सामाजिक मानक। इसलिए इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
मंत्रालय ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के संकेत दिए हैं और ओ टी टी कंपनियों को चेतावनी दी है कि अगर वे भारत के डिजिटल नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।