कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने लोगों की मदद के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए निजी टीवी चैनलों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय स्तर के इन चार हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दें।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि वे एक टिकर के रूप में समय-समय पर विशेष रूप से प्राइम टाइम के दौरान इनके प्रसारण पर विचार कर सकते हैं।
सचिवालय में बम की सूचना से मचा हडकंप, पुलिस फोर्स तैनात
इन चार हेल्पलाइन नंबरों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की राष्ट्रीय हेल्पलाइन संख्या 1075, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन 14567 शामिल है।
यही नहीं मनोवैज्ञानिक सहायता के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहंस) का हेल्पलाइन नंबर 08046110007 भी है…