मिर्जापुर। यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक और बाहुबली विजय मिश्र को बुधवार को मिर्जापुर जिले के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है। उनकी पुरोहित अवनीश मिश्र से रंगदारी मांगने के मामले में पेशी हुई। विधायक को कड़ी सुरक्षा में पुलिस लाइन लाया गया था।
विधायक विजय मिश्र ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। विधायक विजय मिश्र का आरोपा है कि विंध्य रेंज के आईजी और भदोही के एसपी ने पैसा लेकर फर्जी केस में फंसाया है। चार से छह करोड़ रुपये लिए हैं। यही नहीं भदोही में जितने भी अपराधी हैं, उनसे कई करोड़ रुपये लेकर उनको गनर उपलब्ध कराए गए हैं।
ये आरोप उन्होंने कोर्ट में पेश होने के बाद बाहर निकलने के दौरान लगाए हैं। सीजेएम कोर्ट ने विजय मिश्र की 14 दिन की रिमांड मिर्जापुर पुलिस को दी है। विंध्याचल थाना क्षेत्र निवासी पुरोहित अवनीश मिश्रा ने विधायक विजय मिश्र पर जेल से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। मामले में विंध्याचल पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
चीन का दावा: वैक्सीन ‘कोरोना वैक’ महज 28 दिन में शरीर में पैदा करेगी एंटीबॉडीज
विधायक विजय मिश्र दूसरे मामले में आगरा जेल में बंद चल रहे हैं। बुधवार को पुरोहित से रंगदारी मामले में पेशी के लिए उनको मिर्जापुर लाया गया। आगरा पुलिस सुबह में उनको लेकर मिर्जापुर आई। पुलिस लाइन में उन्हें रखा गया।
दोपहर एक बजे उनको सीजेएम इंद्रजीत सिंह की कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। विजय मिश्र ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है। इससे ज्यादा क्या होगा। सीएम योगी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मुझे कोई आरोप नहीं लगाना है। क्या पता उनको यह सब जानकारी है भी कि नहीं?
पत्नी बेवफा है या नहीं? डीएनए टेस्ट से कर सकते है साबित : हाईकोर्ट
उन्होंने आरोप लगाया कि आगरा के आईजी व एसपी कभी भी उनकी गाड़ी पलटवा सकते हैं। अधिवक्ता आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि पेशी के बाद 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, फिलहाल विजय मिश्र दूसरे मामले में आगरा जेल में बंद है। मिर्जापुर पुलिस 14 दिनों तक उनसे आगरा जेल में रंगदारी मामले में पूछताछ कर सकती है। एक दिसंबर को अगली तारीख लगी है।