Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूल्हे ने कार्ड में लिखवाई सख्त हिदायत- वैक्सीन लगवाने वालों को ही मिलेगा प्रवेश

कोरोना से बुरी तरह जूझ चुके इंदौरवासियों का अब पूरा ध्यान टीकाकरण पर है। यही वजह है कि शादी विवाह में भी अब टीकाकरण का ख्याल रखा जा रहा है। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए शहर के युवा रोहित त्रिवेदी अपने शादी के कार्ड पर ही सख्त हिदायत लिखवा दी है। निमंत्रण कार्ड पर अतिथियों के लिए संदेश लिखा है कि कोरोना का टीका लगवाने वालों को ही शादी में प्रवेश मिलेगा।

शहर के पश्चिम क्षेत्र की द्वारकाधीश कॉलोनी में रहने वाले रोहित त्रिवेदी की शादी 2 जुलाई को है। शादी की पत्रिका जब रिश्तेदारों के घर पहुंची तो वे हैरान रह गए। गाइडलाइन के अनुसार 50 मेहमानों पर सहमति बनी और पत्रिका देखने से साथ ही सभी मेहमान भी टीका लगवाने में लग गए। यह पहले से ही तय कर दिया गया है कि शादी में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जिन लोगों ने कोरोनावायरस का टीका लगवा लिया है। संभवत इंदौर का यह पहला मामला है, जिसमें दूल्हे ने कार्ड में अतिथियों के नाम कड़ा संदेश देते हुए आग्रह किया है कि वे लोग ही शादी में आएं जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली हो।

ड्रोन हमला भविष्य की नई युद्धक चुनौती

वहीं मास्क को ठीक ढंग से लगाने के साथ ही 2 गज की दूरी के साथ सेनीटाइजर का उपयोग समय समय पर करने करने की बात स्पष्ट की गई है। कार्ड में शासन प्रशासन की सभी गाइडलाइन का पालन करने के बात भी लिखी गई है। रोहित फोन पर भी सभी को बोल चुके हैं कि वैक्सीन करवाकर ही शादी में शामिल हो सकेंगे।

समारोह में शामिल होने से पहले व्हाट्सएप पर उन्हें अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा या सर्टिफिकेट की कॉपी साथ में रखनी होगी। इस तरह के आमंत्रण की खबर लगते ही रिश्तेदारों के साथ साथ दूसरे लोग भी कोरोना का टीका लगवाने में लग गए हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा समेत तीन लोगों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

दूल्हा रोहित त्रिवेदी और दुल्हन कल्पना शर्मा ने बताया कि हम लोगों ने सलाह करके तय किया है कि शादी सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक ही होगी। इसमें कोरोना की गाइडलाइन जो जिला प्रशासन ने तय की है उसी का पालन कराया जाएगा, इसलिए पत्रिका के जरिए संदेश भेज दिया है कि वही लोग शादी में शामिल हों, जिन्होंने टीका लगवा लिया है। पत्रिका में लिखा है कि शासन प्रशासन द्वारा घोषित कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। आगंतुक अतिथियों को सर्वप्रथम वैक्सीन लगवा कर ही कार्यक्रम में उपस्थित होना है।

Exit mobile version