Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गृह विभाग ने पूरे प्रदेश से मिले 19705 प्रकरणों में से 19139 प्रकरण को किया निस्तारित

मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू की गयी जन सुनवाई प्रणाली (आईजीआरएस) पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में गृह एवं गोपन विभाग द्वारा अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते हुये प्रदेश में विशिष्ट स्थान पाने में सफलता प्राप्त की है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार को कमांड सेंटर में सम्पन्न समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गृह एवं गोपन विभाग में अब तक प्राप्त 19705 प्रकरणों में सें 19139 प्रकरण निस्तारित किये जा चुके हैं। उन्होंने इस सराहनीय उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रशंसा भी की है।

23 सड़कों के चालू कार्यों के लिए एक अरब 4 करोड़ 27 लाख आवंटित

अवस्थी ने गृह विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं अनुभाग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त समस्त पुराने एवं अवशेष संदर्भों को अभियान चलाकर निस्तारित कराया जाये। उन्होंने विधानसभा एवं विधान परिषद में आश्वासन से संबंधित लंबित प्रकरणों का भी शत-प्रतिशत निस्तारण तत्काल किये जाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि यदि किसी भी अनुभाग में पुराने संदर्भ लंबित पाये गये तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।  बैठक में सचिव गृह,  बीडी पाॅल्सन एवं तरूण गाबा के अलावा गृह विभाग के समस्त विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अनु सचिव एवं अनुभाग अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version