गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के एक और करीबी जुल्फीकार के तीन मंजिला मकान को आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण (प्रविप्रा) की टीम ने ध्वस्त कर दिया । जिस अपराधी के घर के आसपास जाने से बड़े पुलिस अधिकारी डरते थे, उसके करीबी के 500 वर्ग गज में बने मकान को दोपहर से शाम तक जमींदोज कर दिया गया ।
विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सत शुक्ला के नेतृत्व में टीम पुलिस के साथ रविवार को दोपहर में कसारी मसारी पहुंची । चार जेसीबी की मदद से करीब 500 वर्ग गज में बने तीन मंजिला मकान को शाम तक ढहा दिया गया ।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज : मां के गर्भ से कोरोना संक्रमित निकला नवजात, दोनों कोरोना वार्ड में भर्ती
अधिकारियों का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए मकान बना था और यह जबरन कब्जे की जमीन थी । पुलिस इसकी जांच कर रही है । टीम को घर की महिलाओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा। जुल्फिकार फिलहाल जेल में बंद है। उसके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक अहमद, दिलीप मिश्रा, राजेश यादव और माफिया बच्चा पासी के अवैध रूप से तैयार कई मकानों को गिराया है ।