Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विसर्जन से पहले मूर्ति में अचानक लग गई आग, मचा हड़कंप

Fire

Fire Brokeout in idol

गोरखपुर। जिले में कूनाराघाट तिराहे पर स्थित पंडाल से मूर्ति ले जाने से पहले बृहस्पतिवार की रात में अचानक आग (Fire) लग गई। आग से प्रतिमा के वस्त्र जल गए। मौजूद पुलिस वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, मूर्ति को रथ पर रखा गया था, फूल माला से सजाया जा रहा था। तभी मूर्ति के ऊपर तार में सट गया, जिससे चिंगारी निकलने से मूर्ति के वस्त्र में आग (Fire) लग गई। संयोग अच्छा रहा कि कोई जख्मी नहीं हुआ।

किशोरी को घर में घुसकर जिंदा जलाया, प्रधान सहित आठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा

अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि गौतम गुरंग तिराहा डीह बाबा के स्थान से मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाने वाले थे। इसी दौरान आग लग गया।

Exit mobile version