गाजीपुर बॉर्डर। कृषि कानून को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का धरना स्थलों पर आने का सिलसिला भी जारी है। दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी गजीपुर बॉर्डर पहुंच कर कहा कि, कांग्रेस अन्याय के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का विरोध उनकी पार्टी करती रहेगी।
दिल्ली के लुटियंस इलाके में इस्रायली दूतावास के बाहर धमाके की जांच करेगी मोसाद
बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का एक नया एपीसेन्टर बन चुका है, अचानक हुए इस बदलाव ने हर शख्स और राजनीतिक पार्टियों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, हरयाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी बॉर्डर पहुंच कर अपना समर्थन किसानों को दे चुके हैं।
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, टिकैत जी के धरने के समर्थन में आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा हूं, वहीं आज गुर्जर समाज के 24 गांव के लोग पगड़ी पहना कर उनका सम्मान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि किसानों पर आरोप लगना बहुत शर्मनाक है, इनको खालिस्तानी कहा जा रहा है, किसान एकजुट है। काले कानून का विरोध हर सड़को पर हो रहा है। पंजाब, हरयाणा, यूपी से टिकैत जी के सम्मान में किसान आ रहें हैं।