राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सूचना-प्रौद्योगिकी (आईटी) का आईटी-वाईटी कहकर मजाक उड़ाते थे लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने इससे गरीबों की मदद की।
मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया कि श्री लालू प्रसाद यादव आईटी-वाईटी कह कर जिस सूचना तकनीक का मजाक उड़ाते थे, उसे राजग सरकार ने गरीबों की जिंदगी बचाने में इस्तेमाल किया। वह तो गरीबों के लिए जन-धन खाता खोलने का भी विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर लॉकडाउन के समय आईटी का उपयोग कर दो करोड 20 लाख गरीब महिलाओं के जन-धन खाते में 1500-1500 रुपये डाले गए।
मादक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दस लाख की स्मैक बरामद
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने भी इसी माध्यम से बिना बिचौलिये के राशन कार्डधारियों को नकद सहायता पहुंचायी। उन्होंने कहा कि श्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी लॉकडाउन में गरीबों के लिए कुछ नहीं कर पायी इसलिए चुनाव में जनता ने उनकी पार्टी को झटका दिया।