Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

द कपिल शर्मा शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक ने दी शो छोड़ने की धमकी, जाने क्यूँ?

krishna abhishek

कृष्णा अभिषेक

द कपिल शर्मा शो सोनी टीवी का बहुत ही पसंदीदा शो है। शो में जब भी कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक साथ नजर आते हैं तो लोगों की हंसी छूट ही जाती है। लेकिन अब कृष्णा ने कपिल शर्मा शो को छोड़ने की बात कही है। हालांकि, उन्होंने यह बात शो के दौरान मजाकिया अंदाज में कही है। दरअसल, शो के आने वाले एपिसोड में कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा नजर आएंगे। इसका एक प्रोमो वीडियो सामने आया है।

मोस्ट वांटेड इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दो के घर को पुलिस ने किया कुर्क, 2019 से है फरार

वीडियो में दिखता है कि शो में कृष्णा अभिषेक, सपना के किरदार में डांस करते हुए एंट्री मारते हैं। इस दौरान सपना शो पर जैसे ही रेमो डिसूजा को देखती है तो वह वापस जाने लगती हैं। वह जाने से पहले सभी गेस्ट को एक-एक करके बाय बोलती हैं। इस पर कपिल पूछते हैं, ‘बॉय क्यों कर रही है, बात नहीं करेगी इनसे?’ इस पर सपना कहती हैं, ‘इतने सारे गेस्ट्स कोई बुलाता है क्या।’

वहीं, वीडियो में दिखता है कि कृष्णा काम न देने को लेकर रेमो डिसूजा की चुटकी भी लेते हैं। सपना बोलती है कि रेमो सर मैंने आप पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है ‘डांस का डेमो, डिसूजा का रेमो।’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘ये क्या लिखा है तेरे को पता भी है इनके बारे में।’ इसके जवाब में सपना बोलती है, ‘इनके बारे में किसको नहीं पता है। नए-नए लड़कों को टीवी में स्टार बनाया, फिल्मों में स्टार बनाया।’

अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए मतदान अवश्य करें : राहुल

सपना ने आगे कहा कि ‘देश के कोने-कोने के लड़कों को स्टार बनाया, लेकिन इनकी (रेमो डिसूजा) बिल्डिंग में एक लड़का रहता है। उन्हें कभी कोई काम नहीं दिया। दरअसल, कृष्णा मजाकिया अंदाज में अपनी बात कर रहे हैं कि वह और रेमो एक ही बिल्डिंग में रहते हैं लेकिन रेमो ने कभी उन्हें कोई काम ऑफर नहीं किया।

Exit mobile version