Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई सेंचुरी, बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

The Kerala Story

The Kerala Story

‘The Kerala Story’ लगातार विवादों और चर्चाओं में तो बनी ही हुई है, लेकिन थिएटर्स में फिल्म का धमाल लगातार जारी है। पहले दिन से ही अपनी कमाई से सरप्राइज कर रही ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर उस तरह का करिश्मा कर रही है, जैसा ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने किया था। पहले 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी अदा शर्मा की फिल्म ने हफ्ते के बीच जिस तरह सॉलिड कमाई की, उससे तय था कि दूसरा वीकेंड फिल्म के लिए जबरदस्त कलेक्शन लेकर आने वाला है।

उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ‘The Kerala Story’ ने दूसरे शुक्रवार को, पहले शुक्रवार से भी ज्यादा कमाई की। शनिवार को फिल्म के शोज में जबरदस्त भीड़ जुटी और इसका फायदा फिल्म की कमाई को भरपूर हुआ है। शनिवार के बॉक्स ऑफिस बताते हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ ने अपने बॉक्स ऑफिस सफर का सबसे कमाऊ दिन दर्ज किया है।

शुक्रवार को 12.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ‘द केरल स्टोरी’ के लिए शनिवार एक बार फिर से जबरदस्त जंप लेकर आया है। अनुमान कहते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ‘द केरल स्टोरी’ के लिए अभी तक सबसे बड़ा दिन पिछले रविवार था, जब इसका कलेक्शन 16.4 करोड़ रुपये रहा था। दूसरे शनिवार को अपना सबसे कमाऊ दिन बनाना इस बात का सबूत है कि ‘The Kerala Story’ अभी और जबरस्त कमाई करने वाली है।

शनिवार के आंकड़ों को जोड़ने के बाद फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 113 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी के साथ फिल्म ने सिर्फ 9 दिन में बड़े आराम से बॉक्स ऑफिस पर पहली सेंचुरी लगा ली है।

‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘पठान’

लॉकडाउन के बाद से, दूसरे शनिवार सॉलिड कमाई करने वाली फिल्मों में सबसे ऊपर ‘द कश्मीर फाइल्स’ है। अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने दूसरे शनिवार को ऑलमोस्ट 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की ‘पठान’ आती है जिसका दूसरे शनिवार का कलेक्शन 23 करोड़ रुपये से ज्यादा था। अब तीसरे नंबर पर ‘द केरल स्टोरी’ है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ सिर्फ लॉकडाउन के बाद से ही नहीं, बल्कि कई सालों में दो ऐसी फिल्में हैं जिनका दूसरा शनिवार, पहले शनिवार से बेहतर कमाई लेकर आया।

साल की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बड़े आराम से सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कलेक्शन पार कर लिया है। सलमान की ईद रिलीज का लाइफटाइम कलेक्शन पूरी तरह 110 करोड़ तक भी नहीं पहुंचा था। ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब ‘द केरल स्टोरी’, 2023 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।

अदा शर्मा की ‘The Kerala Story’ के पास आने वाले हफ्तों में दमदार कमाई करते रहने का शानदार मौका है। 9 जून को शाहिद कपूर की ‘ब्लडी डैडी’ से पहले थिएटर्स में कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं रिलीज होने वाली। यानी अगले 3 हफ्ते ‘द केरल स्टोरी’ इसी तरह जमकर कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म का कलेक्शन 200 करोड़ का आंकड़ा तो आराम से पार कर जाएगा। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ‘द केरल स्टोरी’ 300 करोड़ कमा पाती है या नहीं।

Exit mobile version