Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बहुत जल्द ओटीटी पर होगी ‘द केरला स्टोरी’

The Kerala Story

The Kerala Story

फिल्म ‘The Kerala Story’ इस वक्त काफी चर्चा में है। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होगी।

फिल्म को कई राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 7.5 करोड़, दूसरे दिन करीब 12 करोड़ और तीसरे दिन 16.5 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म ने महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं।

सिनेमाघरों में फिल्म The Kerala Story रिलीज होने के बाद दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जी5 ने फिल्म के ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार से छह हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होगी।

पत्नी आलिया ने पत्र लिखकर नवाजुद्दीन से मांगी माफी

फिल्म जून के तीसरे सप्ताह में जी5 की पर स्क्रीन पर आएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। हाल ही में तमिलनाडु के सिनेमाघरों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Exit mobile version