Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपहृत नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

अपहृत नाबालिग मुक्त

अपहृत नाबालिग मुक्त

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र से नौ दिनों पूर्व अपहृत की गयी शिक्षक दंपति की नाबालिग पुत्री को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है और अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कस्बा के किशोरगंज निवासी शिक्षक दंपति की 13 वर्षीय पुत्री का सात सितम्बर को अपहरण हो गया था। आज कुदरकोट के पास अपहृत नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया गया है, साथ ही अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बुलंदशहर : नाबालिग से दुष्कर्म पर आरोपीं को बीस साल की कैद

कोतवाली निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराए जाने के साथ प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विधायक गोवर्धन दांगी के निधन से पार्टी की बड़ी क्षति : कमलनाथ

गौरतलब है कि सात सितम्बर की रात्रि नाबालिग का उसके घर से एक फार्मासिस्ट जितेन्द्र त्रिपाठी के पुत्र आकृति त्रिपाठी ने अपहरण कर लिया गया था। शिक्षक दंपति ने फार्मासिस्ट के पुत्र सहित कस्बे के तीन अन्य युवकों के विरुद्ध कोतवाली में पुत्री को अपहरण का मामला दर्ज कराया था।

Exit mobile version