Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मात्र डेढ़ घंटे में किया अपहरण की घटना का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

Kidnapping

Kidnapping of son of former DGP SVM Tripathi's sister

हरियाणा पुलिस ने हिसार जिले में तीन लोगों का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले का महज डेढ़ घंटे के भीतर पर्दाफाश कर इस सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान अमहृत तीनों लोगों को भी छुड़ा लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी संदीप, बलजीत, मोहित और उत्तर प्रदेश के लखीमपुर निवासी सोनू, छोटू, संदीप, सोहनलाल और सोनू के रूप में हुई है। घटना का पता उस समय चला जब अपहृत महेंद्र के एक रिश्तेदार ने अग्रोहा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बहनोई का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ता उसकी सुरक्षित रिहाई के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए विशेष टीमों का गठन किया और महज डेढ़ घंटे में मामले का खुलासा कर आरोपियों को काबू कर लिया। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी बलजीत और सुरेंद्र उर्फ सिंधर कई दिनों से महेंद्र का फिरौती के लिए अपहरण करने की योजना बना रहे थे। उनके अनुसार महेंद्र के भाई मिट्टू और प्रदीप फ्यूचर मेकर कम्पनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राधेश्याम के ड्राइवर थे। उन्हें अंदेशा था कि इनके पास राधश्याम का पैसा हो सकता है।

सुंदर भाटी गैंग पर कसा शिकंजा, दो सदस्यों की 1.90 करोड़ की संपत्ति कुर्क

उन्होंने अपने साथियों संदीप और मोहित को भी साजिश में शामिल किया और सबसे पहले महेंद्र का कार दिखाने के बहाने विश्वास में लेकर अपहरण कर लिया और आजाद नगर, हिसार ले आए। योजना के तहत चारों अपहर्ताओं ने मिट्टू और विनोद को हिसार बुलाया। तीनों को पांच अन्य आरोपियों सोनू, छोटू संदीप, सोहनलाल और सोनू की हिरासत में आजाद नगर में बने एक पुराने मकान में रखा गया था।

इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी सुरेंद्र उर्फ सिंदर को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

Exit mobile version