Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थाने से मात्र 50 मीटर की दूरी पर सराफा कारोबारी का अपहरण, इलाके में फैली सनसनी

kidnapped

kidnapped

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बा निवासी सराफा व्यापारी का हथियार बंद आधा दर्जन बदमाशों ने मिलकर अपहरण  कर लिया। थाने से 50 मीटर दूरी से अपहरण के बाद व्यापारी के कपड़े छीन भिन्न अवस्था में कुछ ही दूर पर पड़े हुए मिले।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुऐ सराफा व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है।

जानकारी होने पर व्यापारी के साथी भी कोतवाली पहुंच गए। वहीं, देर रात एसपी नरेंद्र कुमार सिंह व एएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस घटना से कस्बे में सनसनी फैली हुई है।

विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या 5.80 करोड़ के पार, 13.79 लाख कालकवलित

जानकारी के मुताबिक कस्बा राठ निवासी सराफा व्यापारी अनिल सोनी पड़ाव मोहल्ला स्थित सोमेंद्र सोनी के यहां वैष्णो देवी जाने के लिए रेलवे टिकट बुक कराने के लिए गया था। तभी हथियार बंद आधा दर्जन बदमाशों ने अनिल सोनी का अपहरण कर लिया। जिसके कपड़े मारुति प्वाइंट के सामने गली के अंदर हनुमान मंदिर के पास मिले हैं। बताया कि भाई दस हजार रुपये लेकर गया था।

पीड़ित के भाई ने उक्त लोगों के द्वारा उसके भाई के साथ अप्रिय घटना किए जाने की संभावना व्यक्त की है। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सूरज यादव, मोना यादव व मोहन गुप्ता व एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर, दो ग्रामीणों की मौत

वहीं, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत युवक की तलाश के लिए राठ कोतवाली पुलिस के साथ सीओ राठ समेत स्वॉट टीम व तीन थानों की पुलिस लगाई गई है। बताया कि तहरीर में नामित युवक महेश मोहन गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस घटना से कस्बे में सनसनी फैली हुई है।

Exit mobile version