Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अधिवक्ता की हत्या करना वाला हत्यारोपी वकील चार घंटे में गिरफ्तार

arrested

arrested

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कचहरी परिसर में सोमवार को एक दुस्साहिक वारदात में एक अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती देने वाले हत्यारे को पुलिस ने वारदात के चार घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक वकील की हत्या मुकदमेबाजी की रंजिश के चलते की गयी है।

पुलिस अधीक्षक एस आंनद ने बताया कि वकील भूपेन्द्र की आज सुबह कचहरी परिसर के रिकार्ड रूम में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने जांच के बाद हत्या के आरोपी एक अन्य अधिवक्ता सुरेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है जिसने हत्या का गुनाह कबूल किया है।

जहां पलटी थी विकास दुबे की गाड़ी, उसी जगह बदमाशों की पलटी इनोवा, छह गिरफ्तार

उन्होने बताया कि पेशे से अधिवक्ता सुरेश गुप्ता का किरायेदारी का विवाद मृतक वकील से चल रहा था और इसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि इस घटना ने न्यायालय सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि न्यायालय परिसर में अवैध असलाह लाने की मनाही है। इस वारदात को वकीलों की सुरक्षा के साथ-साथ न्यायालय की सुरक्षा में भी चूक होना माना जा रहा है।

Exit mobile version