उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्रूखाबाद में डा0 बिलाल अहमद की हत्या करने वाले वांछित दो साल से फरार चल रहे आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 30 अगस्त को कायमगंज क्षेत्र में बदमाशों ने डा0 बिलाल अहमद निवासी अहियापुर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस घटना में वांछित हत्यारोपी आगरा निवासी अशीष यादव को सूचना मिलने पर कल रात करीब पौने 12 बजे फर्रूखाबाद में कायमगंज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि फर्रूखाबाद में 2019 को 30 अगस्त को 10-12 बदमाशों ने ऑख रोग विशेषज्ञ डा0 बिलाल अहमद की उनके ही क्लीनिक पर दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गयी थी।
महिला समेत सात तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 70 किलो गांजा बरामद
इस घटना का मास्टर माइंड मो0 समी था और उसके साथ आशीष यादव अभी तक गिरफ्तार नहीं हुये थे, जिन पर पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया, इनके विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र जारी किया जा चुका है। दोनों अपराधी प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में छिप-छिपाकर रह रहे है।
प्रवक्ता ने बताया कि कल रात गिरफ्तार किए गये हत्यारोपी ने बताया कि रंजिश के चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर डा0 बिलाल की हत्या की थी। गिरफ्तार आरोपी को आज जेल भेज दिया।