प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के नचना गांव में बुधवार को एक हत्यारा बोरे में महिला की लाश को ठिकाने लगाने के लिए साइकिल से लादकर कही ले जा रहा था।
ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद हत्यारा सड़क पर साइकिल समेत महिला की लाश को फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को बोरे में भरकर हत्यारा ठिकाने लगाने की नीयत से साइकिल पर लादकर फेंकने जा रहा था।
ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया, जिससे वह महिला का शव एवं साइकिल सड़क पर छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने महिला की लाश को देखकर हत्या की सूचना पुलिस को दी।
हत्या की खबर मिलते ही कौंधियारा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। काफी देर तक उसकी पहचान करने में लगे रहे। अब तक जानकारी के मुताबिक महिला का नाम रीता बताया जा रहा है। हत्यारे की तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।