Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

34 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद पुलिस अफसर ने खुद को मारी गोली

mass shooting

mass shooting

थाईलैंड। थाईलैंड में एक चाइल्ड सेंटर में हुई मास शूटिंग (Mass Shooting) में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ये गोलीबारी देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है।

देश के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड सेंटर में गुरुवार को हुई सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) में बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मारे गए लोगों में बच्चे और व्यस्क दोनों शामिल हैं। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जिसने इस क्रूर घटना को अंजाम दिया है वो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। उसे कुछ समय पहले ही नौकरी से निकाला गया था।

डिप्टी नेशनल पुलिस चीफ जनरल तोरसाक सुकविमोल ने बताया कि चाइल्ड सेंटर में हुए हमले में 34 लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें से 22 बच्चे शामिल हैं। अल जज़ीरा के मुताबिक, इमरजेंसी सेवाओं को करीब साढ़े 12 बजे अलर्ट कर दिया गया।

किडनैप भारतीय मूल के 4 लोगों के शव मिले, 8 माह की बच्ची का भी किया कत्ल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 34 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी शख्स ने अपने बच्चे और पत्नी को भी गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि आरोपी खुद एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। बताया गया था कि हमलावर बैंकॉक लाइसेंस की नंबर प्लेट की सफेद पिकअप में भाग गया था। पुलिस की ओर से कहा गया था कि अगर किसी ने इस नंबर की पिकअप गाड़ी देखी है तो 192 पर कॉल करके जानकारी दे।

Exit mobile version