Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक

up board

यूपी बोर्ड परीक्षा

प्रयागराज| यूपी बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए प्रवेश, शुल्क जमा करने और छात्रों के विववरण वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। वहीं, दसवीं, बारहवीं में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी है।

आजम खान पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी, जल्द पूछताछ करेगी

बोर्ड की ओर से सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से अर्ह छात्रों से मिले परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि सात सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया है।

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी पत्र के अनुसार 7 सितंबर के बाद 12 सितंबर तक प्रति छात्र 100 रुपया विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर से बढ़ाकर 22 सितंबर से 28 सितंबर तक 100 रुपए प्रति छात्र विलंब शुल्क प्राप्तकर 28 सितंबर तक कोषागार में जमा करें।

आजम खान पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी, जल्द पूछताछ करेगी

यूपी बोर्ड ने वेबसाइट ऑनलाइन अपलोड छात्रों के विवरण जांचने के लिए एक से पांच अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है। छात्रों के विवरण जांचने के बाद उसमें संशोधन के लिए 6 से 15 अक्तूबर के बीच का समय दिया गया है। प्रधानाचार्य पंजीकृत छात्रों के फोटो युक्त विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने के लिए 25 अक्तूबर तक जमा कर देंगे।

Exit mobile version