शाहजहांपुर। आचार संहिता न लगे, इससे पहले उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा एक आधे-अधूरे पुल का लोकार्पण कर दिया गया और विरोधी दल को इसी बहाने सरकार को घेरने का मौका मिल गया।
मंत्री जी तो पुल के लोकार्पण के बहाने खुद को विकास पुरुष कहलाने में जुटे थे लेकिन सपाइयों ने उनके इस सपने पर कुआरोप लगाकर कुठाराघात कर दिया। उल्टे उन पर इस बहाने जनता को बेवकूफ बनाने की तोहमत भी मढ़ दी। गौरतलब है कि मंत्री सुरेश खन्ना ने गर्रा नदी पर ककरा से अजीजगंज नगरिया मोड़ को जोड़ने वाले सेतु निगम के एक पुल का पिछले बृहस्पतिवार को लोकार्पण किया था।
यह और बात है कि पुल की रेलिंग और पुल से मुख्य सड़क को जोड़ने वाला मार्ग अभी नहीं बना है लेकिन नगर निगम ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के डर से जल्दबाजी में मंत्री से इसका लोकार्पण करा दिया।
कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित कराएं : सीएम योगी
जल्दीबाजी में लोकार्पण होंगे,तो नाकामी के आरोप भी लगेंगे और तुक्का- फजीहत भी होगी।
सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक देवेंद्र सिंह की मानें तो पुल को जनता के लिए 26 जनवरी को खोल दिया जाएगा। कुछ काम बचे हैं जिन्हें पूरा किया जा रहा है।