रामपुर। थाना पटवाई क्षेत्र में हिन्दू संगठन के नेता के साथ पुलिस की बदसलूकी पर हिन्दू संगठन भड़क गए। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने थाने पहुंचकर पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई और सत्ता की धमक भी दिखाई। इसके साथ ही संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी थाने में हनुमान चालीसा का पाठ भी जपने बैठ गए।
हिन्दू संगठन के नेता भगवत सरन से पुलिस द्वारा बदसुलूकी करने के आरोप के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं के पहुंचने से पुलिस में भी हड़कम मच गया और संगठनो के तेवर देखकर मामले को निपटाने में लगे रहे और सफाई पेश करते रहे।
इसके साथ ही संगठन के नेताओ ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई और भड़ास निकाली और थाने में ही हनुमान चालीसा का पाठ जपने बैठ गए।
काफी देर चले ड्रामे में पुलिस के पसीने छूट गए और पुलिस द्वारा समझा बुझाने और मान मनव्वल करने के बाद ही हिन्दू संगठन पटवाई थाने से लौटे। वहीं पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।