Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हमशक्ल सचिन तिवारी की फिल्म नहीं है दिवंगत एक्टर की बायोपिक

सुसाइड और मर्डर सुशांत बायोपिक

सुसाइड और मर्डर सुशांत बायोपिक

नई दिल्ली| बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा देश हैरान है। एक्टर की मौत हुई डेढ़ महीने हो गए हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है। पुलिस ने अब तक कई मशहूर हस्तियों के बयानों को दर्ज किया है। वहीं, आने वाले समय में भी कई हस्तियों से पूछताछ होगी।

स्वास्तिका मुखर्जी बोलीं- मैंने कभी संजना को उनके साथ असहज महसूस करते नहीं देखा

सुशांत की मौत के बाद, इंटरनेट जगत पर उनकी तरह दिखने वाले एक युवक ने तहलका मचा दिया था। इनका नाम है सचिन तिवारी। सचिन पूरी तरह से सुशांत सिंह की तरह दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर कहा जाने लगा था कि वह सुशांत की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म ‘सुसाइड और मर्डर’ में लीड रोल निभाने जा रहे हैं।

जैसे ही फिल्ममेकर्स ने फिल्म के बारे में जानकारी दी, फैन्स कहने लगे कि यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत पर बनने वाली है। लेकिन डायरेक्टर शमिक मौलिक ने सफाई दी है कि यह फिल्म बायोपिक नहीं है। वहीं, यह सुशांत से जुड़ी भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘न तो यह बायोपिक है और न ही सुशांत के निधन से जुड़ी हुई है। यह फिल्म है, जिसमें बताया गया है कि कैसे छोटे शहर से एक युवक और युवती मुंबई आते हैं और उनमें ढेर सारे सपने होते हैं। उसके बाद दोनों को काफी सफलता भी मिलती है।’

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फुल मेकअप करके बालकनी में लगाया पोछा

उन्होंने आगे बताया’ ‘अचानक उन्हें लगने लगता है कि कोई उन्हें रोक रहा है। ये वे ही लोग होते हैं, जो अपनी टॉप पोजिशन खोना नहीं चाहते।’ डायरेक्टर ने आईएएनएस को आगे बताया कि वह फिल्म के अन्य कैरेक्टर्स की खोज कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version