ताज नगरी आगरा के थाना थाना सैंया इलाके में अवैध खनन की कोशिश कर रहे सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना रविवार सुबह 6 बजे की है। 2018 बैच का सिपाही सोनू चौधरी गश्त ड्यूटी पर था, जहां उसने अवैध खनन को देखकर उसे रोकने की कोशिश की। जिससे गुस्साए आरोपियों ने सोनू को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला और फरार हो गए। मृतक सिपाही सोनू चौधरी अलीगढ़ का रहने वाला था।
लखनऊ : पीजीआई में मुठभेड़ में लुटेरा घायल, तमंचा और कारतूस बरामद
गौरतलब है कि आगरा राजस्थान बॉर्डर पर अवैध खनन कर बालू से लदे ट्रैक्टर बेहिचक आते जाते हैं। आज सुबह सिपाही सोनू चौधरी ने जब ऐसे ही एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो वह भाग निकला। इसके बाद पीछा करते हुए सिपाही ने ओवरटेक कर उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर एसपी सिटी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की जाएगी।