Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Oscar Awards में छाया ‘नोमैडलैंड’ का जादू, पढ़िए पूरी लिस्ट

Oscar Awards

Oscar Awards

दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड कहे जाने वाले Oscar Awards जिसे पाने का सपना फिल्म क्षेत्र से जुड़ा हर इंसान देखता हैं। इन पर इस बार नोमैडलैंड की धूम रही, जिसने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रैस सहित कुल चार अवार्ड अपने नाम किए। बता दे इस बार का समारोह बेहद खास है। इसमें विजेताओं की घोषणा रविवार को लॉस एंजिल्स में रात 8 बजे से शुरू हुई, वहीं भारत के समयानुसार यह 26 अप्रैल को अनाउंस हुई। देखें ऑस्कर्स विजेताओं की लिस्ट…

 

भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, ट्रेनों का परिचालन ठप

बेस्ट फिल्म
नोमैडलैंड बेस्ट डायरेक्टर
क्लोइ चाओ, फिल्म- नोमैडलैंड

बेस्ट एक्टर
एंथनी हॉपकिंस, फिल्म- द फादर

बेस्ट एक्ट्रेस
फ्रांसिस मेक्डॉर्मंड- नोमैडलैंड

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग
सर्जियो लोपेज़ रिवेरा, मिया नील और जमीका विल्सन, फिल्म- मा रेनीज ब्लैक बॉटम

बेस्ट कॉस्टयूम
चैडविक बोसमैन और वायोला डेविस, फिल्म- मा रेनीज ब्लैक बॉटम

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर
डैनियल कलुया, फिल्म- जुडास एंड द ब्लैक मसीहा

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
अनदर राउंड

बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले
क्रिसटोफर हैंप्टन, फ्लोरियन जेल्लर, फिल्म- द फादर

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
एमरंड फेन्नल, फिल्म- प्रोमिसिंग यंग वुमन

 

‘जीवनदायिनी’ ले कर बोकारो से लखनऊ पहुंची दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

आपको बता दें ऑस्कर अवॉर्ड, 2021 को Oscars.com की ग्लोबल लाइव स्ट्रीम पर और Oscars.org पर देखा जा सकता है। इसके अलावा एकेडमी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब) पर इसे देखा जा सकता है। ऑस्कर अवॉर्ड्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि भारत में ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को 26 अप्रैल की रात 8.30 पर री-टेलीकास्ट भी किया जाएगा, जिसे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा। कोविड-19 महामारी की वजह से इस समारोह में इस साल देरी हुई है।

 

 

Exit mobile version