मैनपुरी। जनपद में थाने परिसर के अंदर एक युवक ने पुलिस अधिकारी (Police Officer) की जमकर पिटाई (beat up) कर दी। जानकारी के अनुसार युवक को पुलिस स्टेशन (Mainpuri Police Station) में एक मामले में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था, वहीं पर किसी बात पर युवक ने अपना आपा खो दिया और पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौज करने लगा।
इतना ही नहीं युवक ने पुलिस अधिकारी की पिटाई भी कर दी। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक पुलिस अधिकारी को पीटता हुआ नजर आ रहा है।
#WATCH | Young man loses temper, beats police official inside a police station premises in Mianpuri UP. He had been called for counselling in connection with another case.
(Note: Abusive language) pic.twitter.com/WhYJwa95NQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी युवक को रोकने के लिए आगे आती है, लेकिन युवक के सिर पर इस कदर गुस्सा सवार है कि वो पीछे नहीं हटा। वीडियो में दिख रहा है कि थाने में और भी कई लोग घटना के समय कुर्सियों पर बैठे थे, लेकिन उनमें से कोई भी बीच-बचाव के लिए सामने नहीं आया।
OLA Electric की बढ़ी मुश्किलें, 32वें सीनियर अफसर ने भी कंपनी को कहा बाय-बाय
वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिसकर्मी को पीट रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी उस पर हाथ उठाने के बजाए खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। वहीं थोड़ी देर में युवक भागता हुआ दिखाई दे रहा है, और उसके पीछे एक अन्य आदमी भी जाता हुआ दिखाई दे रहा है।