गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का हैं जहां एक शख्स द्वारा सफाई कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी गई। दरअसल लोनी इलाके में सफाई कर्मचारी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़ा गाना, ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ बज रहा था जिसकी आवाज से आरोपी नाराज हो गया। उसने सफाई कर्मचारी पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग (Fired) कर दी।
इसके बाद सफाई कर्मचारी ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक लोनी के मुस्तफाबाद में बीते रविवार सुबह करीब 7.30 बजे कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से दो सफाई कर्मचारी इलाके में सफाई के लिए पहुंचे थे।
उनकी गाड़ी पर स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ गाना बज रहा था ताकि इलाके के लोगों को कूड़े उठाने वाली गाड़ी के आने की जानकारी हो सके। वहीं एक घर के बाहर गाड़ी के पहुंचने पर उस घर में रहने वाला शख्स बाहर आकर सफाई कर्मचारियों से नोकझोंक करने लगा। सफाई कर्मचारियों के अनुसार नोकझोंक कर रहे शख्स तौहीद का कहना था कि उसके घर के पास से गुजरते समय वो कूड़े वाली गाड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़ी रिकॉर्डिग और स्वच्छता अभियान से जुड़े गाने को ना बजाएं।
हालांकि सफाई कर्मचारियों के अनुसार उस इलाके के रहने वाले अन्य लोगों ने तौहीद के इस बात का विरोध भी किया क्योंकि कूड़े की गाड़ी पर बज रहे गाने से ही लोगों को इलाके में कूड़े की गाड़ी पहुंचने की जानकारी मिल पाती है। पहले भी आरोपी सफाई कर्मचारियों से नोकझोंक कर चुका था।
जब सोमवार को गाड़ी आई तो स्वच्छता अभियान से जुड़ा गाना बजने पर आरोपी तौहीद ने अपना आपा खो दिया, उसने घर से लाइसेंसी पिस्टल निकालकर कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। आरोपी ने दो से तीन राउंड फायरिंग सफाई कर्मचारियों पर की।
IIFA में राखी सावंत का अवतार देख डरीं सारा अली खान, वीडियो वायरल
घटना को लेकर इलाके के सफाई कर्मचारियों में भी नाराजगी नजर आई और काफी संख्या कर्मचारियों ने लोनी थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। आरोपी शख्स रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है जिसका नाम तौहीद है।
वहीं इस पूरे मामले में लोनी के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया की सफाई कर्मचारियों के वाहन में सफाई संदेश प्रसारित करने को लेकर तौहीद नाम के व्यक्ति द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग की गई।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शांति स्थापित की और आरोपी को हिरासत में लिया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।