पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) पर रविवार को ‘मानसिक रूप से बीमार’ व्यक्ति द्वारा हमले का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले शख्स की पहचान शंकर कुमार वर्मा (छोटू) के तौर पर हुई है। वह बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर का रहना वाला है। शख्स दो बार आत्महत्या (Suicide) का प्रयास भी कर चुका है। इतना ही नहीं उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती।
नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यह क्षेत्र बाढ़ लोकसभा सीट के तहत आता हैं। जहां से नीतीश कुमार सांसद भी रह चुके हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसमें देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार पंडित शीलभद्र याजी को श्रद्धांजलि दे रहे थे। तभी एक युवक आराम से नीतीश कुमार की ओर जाता है। मंच पर पहुंचकर युवक ने नीतीश कुमार पर पीछे से हाथ मारता है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लेते हैं।
सीएम नीतीश कुमार की रैली में फेंकी गई चप्पल, 4 युवक पकड़े गए
जांच के दौरान पता चला है कि शंकर वर्मा मानसिक रूप से बीमार है। वह दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुका है। एक बार उसने दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। वहीं, एक बार उसने खुद को पंखे पर लटका लिया था।
प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शख्स की मानसिक अस्थिरता की वजह से उसकी शादी पर भी खतरा मंडरा रहा है। उनकी पत्नी बच्चों के साथ अलग रहती हैं। हालांकि, प्रशासन ने भी कहा कि सीएम ने आदेश दिए हैं कि उसके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न की जाए और शख्स को सभी जरूरी इलाज भी उपलब्ध कराया जाए।