चमोली जिले के सवाड़ गांव से सोमवार को शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। उत्तराखड के वीर जवान देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। ये क्रांति और शांति की धरती है। उन्होंने सभी से अपील की कि 13 जिलों में होने वाली शहीद सम्मान यात्रा में खुद को शामिल करें और यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत करें।
सोमवार को सवाड़ गांव में सभी अतिथियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद यात्रा के मुख्य मंच के समीप रखे गए देवाल और थराली के शहीद जवानों के आंगनों की मिट्टी के कलशों पर मल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि शहीद सपूत किसी परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश का है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस ने जवानों की शहादत और देशभक्ति का सिर्फ मजाक बनाया है। उन्होंने देहरादून में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम स्थापित होने पर उत्तराखंड़ वासियों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार सैनिकों का पूरी तरह से सम्मान करते आ रही है और कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही सैनिकों की ओर से 1972 से 2013 तक की जा रही वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरी किया जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे लगातार लटकाए रखा था। वर्ष 2014 में मोदी ने सत्ता संभालते ही इस योजना काे पूरा करते हुए 42 हजार करोड़ रुपये सेना को मुहैया करवाए। जबकि 2014 में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट में 500 करोड़ रुपये का प्राविधान बजट में कर एक झुनझुना थमाने भर का काम किया था।
नड्डा ने कांग्रेस नेतृत्व की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसने 2014 से पहले 20 वर्षों तक सेना के लिए किसी भी तरह के हथियार नही खरीदें थे, लेकिन मोदी ने मेकिंग इंडिया के तहत भारतीय सेना को आधुनिकतम तकनीक से लैस 36 राफेल लड़ाकू विमान, 28 अपाचे, 15 चिनुक हेलीकॉप्टरों के साथ ही सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट, आधुनिक हथियारों की खरीद के साथ सीमाओं तक सड़कों का जो जाल बिछाया है, यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मिशन एवं कांग्रेस कमीशन के सिद्धांत पर कार्य करती है। यही कारण है कि महाराष्ट्र में वह कमीशन के लिए अगाड़ी सरकार को चला रही हैं।
कोरोना की पहली डोज देने में ये गांव बना अव्वल, CMO ने किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैनिक बाहुल्य सवाड़ में शहीद सम्मान यात्रा का संयुक्त रूप से श्री गणेश करते हुए कहा कि देहरादून में बनने वाला सैन्य धाम राज्य का पांचवां धाम होगा। जोकि आने वाले समय में अपनी बुलंदियों को छुएगां। इससे जहां सेना के प्रति राज्य के युवाओं का रुझान बढ़ेगा वहीं राज्य में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि पूरी उत्तराखंड की भूमि वीर जवानों की भूमि हैं। इसमें प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक जिस तरह से सवाड़ गांव के जवानों ने अपनी शहादत दी है। वह इतिहास के पन्नों में अंकित है।
उन्होंने कहा कि देहरादून में पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, जिसे साकार करने की शुरुआत वीरों की भूमि सवाड़ से शहीद सम्मान यात्रा के रूप में की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में पूरे देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सैनिकों को जो सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिला एवं मिल रहा हैं। वह पहली बार मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि जब उत्तराखंड राज्य 25 वर्षों का होगा तो यह राज्य केंद्र सरकार के सहयोग से पूरे देश में एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित हो चुका होगा।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में हर गांव के प्रत्येक तीसरे घर का बेटा सेना में कार्यरत रहकर देश सेवा में जुटा हुआ है। पूरे देश में सबसे अधिक सैनिक उत्तराखंड के ही हैं। ऐसे में इस राज्य में सैनिक धाम बनाना उत्तराखंड के सैनिकों का एक बड़ा सम्मान है। यात्रा का शुभारंभ होने पर उन्होंने चमोली वासियों को बधाई दी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए राज्य के सैनिकों के देश की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ही सैनिक सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि धामी सरकार ने शहीद सैनिकों के सम्मान में जिस तरह से सीमाओं पर शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों से एक व्यक्ति को राज्य सरकार में सरकारी नौकरी देने का शासनादेश जारी किया है, वह कदम ऐतिहासिक है और सैनिकों के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। इसका आने वाले समय में सैनिकों को भारी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह, बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, पिंडर के पूर्व विधायक जीएल शाह, कर्णप्रयाग के अनिल नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पूर्व राज्य मंत्री रिपूदमन सिंह रावत, प्रमुख देवालदर्शन दानू, थराली की कविता नेगी, नारायणबगड़ के यशपाल नेगी, घाट की भारती फरस्र्वाण, नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ वरुण चौधरी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सेनी, एसडीएम थराली सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।