Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डॉ. बंसल हत्याकांड का मास्टरमाइंड 50 हजार के इनामी को STF ने दबोचा

dr. bansal murder case

dr. bansal murder case

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 अश्वनी कुमार बंसल की हत्या के मामले में चार साल से वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को आज शाम कीडगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2017 को प्रयागराज के बहुचर्चित जीवन ज्योति हाॅस्पिटल के मालिक डॉ0 अश्वनी कुमार बंसल को हाॅस्पिटल की में ओपीडी मरीज देखते समय पीछले गेट से अचानक अन्दर आकर दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज घटना का मास्टर माइन्ड आलोक सिन्हा फरार चल रहा था,जिसे आज कीडगंज इलाके में बीच वाली सड़क पुलिया, परेड मैदान से गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश मूल रुप से कंकड बाग कालोनी, पटना, बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के इन्द्रिरापुरम इलाके में रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक फार्चूनर , दो मोबाइल आदि बरामद किया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल शूटर मोहम्मद शोएब को इसी साल पांच अप्रैल को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार शूटर ने पूछताछ पर बताया गया कि डा0 बंसल की हत्या की घटना के मास्टर माइन्ड आलोक सिन्हा व दिलीप मिश्रा थे। डा0 बंसल हत्याकाण्ड का मास्टर माइन्ड आलोक सिन्हा घटना के बाद से ही लगातार फरार था और इस की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर रखा था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ने के लिए प्रयागराज एसटीएफ फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार को कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी क्रम में सूचना मिलने पर आज एसटीएफ निरीक्षक केश्व चन्द्र राय के नेतृत्व में एक टीम ने इस अपराधी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब यह अपने किसी साथी से यहां मिलने आया था। इसी की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनामी घोषित कर रखा था। गिरफ्तार बदमाश को कीडगंज थाने में दाखिल करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी।

Exit mobile version