Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमबीबीएस की अधिकतम फीस हुई 12.72 लाख रुपए सालाना

Medical Counselling Committee

बिहार मेडिकल एडमिशन

लखनऊ| उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी मेडिकल कालेजों की मनमानी पर लगाम लगाते हुए चालू शैक्षिक सत्र के लिए अधिकतम 12.72 लाख रुपए सालाना फीस निर्धारित की है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सूबे के 24 निजी मेडिकल कॉलेजों और 19 डेंटल कॉलेज की फीस तय कर दी गई है। एमबीबीएस के लिए न्यूनतम 10.40 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 12.72 लाख रुपए तक वार्षिक फीस निर्धारित की गई है।

यूपी के 10 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में ‘लैंग्वेज लैब’ स्थापित करेगी योगी सरकार

वहीं बीडीएस कोर्स के लिए न्यूनतम 2.93 लाख रुपए और अधिकतम 3.65 लाख रुपए सालाना फीस के तौर पर चुकाने होंगे। फीस नियमन कमेटी ने इस बार शुल्क में 10 से 20 फीसद तक बढ़ोतरी की है।

फीस के न्यूनतम से लेकर अधिकतम तक के यह मानक अलग अलग कालेजों के लिए अलग अलग है। एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली में सबसे ज्यादा 12.72 लाख रुपए सालाना फीस के तौर पर देने होंगे।

Exit mobile version