Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घरों में जल्द होगी गंगाजल की आपूर्ति, महापौर ने नगर विकास मंत्री को दिया प्रस्ताव

AK Sharma

AK Sharma

अलीगढ़। शहर में जल्द ही पीने का पानी के स्थान पर गंगाजल की आपूर्ति होगी। इसके लिए महापौर प्रशांत सिंघल ने नगर विकास और ऊर्जा मंत्री (AK Sharma) को प्रस्ताव पत्र सौंप दिया है।

25 सितंबर को मंत्री (AK Sharma) ने शहर में साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। इस दौरान महापौर ने मंत्री को अवगत कराया कि शहर में पेयजल की समस्या बनी रहती है। इस समस्या का समाधान हरदुआगंज तापीय परियोजना से हो सकता है, क्योंकि वह बिजली बनाने में गंगाजल का प्रयोग करता है।

ऐसे में गंगाजल के स्थान पर जल निगम के एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) से स्वच्छ पानी का प्रयोग हो जाए और गंगाजल की आपूर्ति जल निगम को कर दी जाए, तो शहर में जल संकट खत्म हो जाएगा। महापौर का सुझाव उन्हें पसंद आ गया। उन्होंने फौरन इसका प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कह दिया।

मेधावी छात्र ध्रुव को ऊर्जा मंत्री ने किया सम्मानित, यूपी बोर्ड में किया था टॉप

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत चिन्हित सड़कों पर निर्माण कार्य कराए जाने के लिए नगर निगम को विद्युत विभाग व अन्य विभागों का पूर्ण सहयोग नहीं मिल रहा है, जिस पर मंत्री (AK Sharma) ने विद्युत विभाग को तत्काल नगर निगम से समन्वय स्थापित कर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version