Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर के बाहर सो रहे की अधेड़ की गोली मारकर हत्या

murder

murder

बांदा जनपद में बीती रात जानवर के बाड़े के बाहर सो रहे एक अधेड़ की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदा देव में कमल बाबू चौहान (40) पुत्र स्व. राम सिंह चौहान अपने घर के सामने चारपाई डालकर सो रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने सोते समय कमल बाबू की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक अपने मवेशी बाड़े के पास सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर जसपुरा के अलावा पैलानी तिन्दवारी थाने की पुलिस भी पहुंच गई है। शक के आधार पर गांव के मां बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

Exit mobile version