Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंसास राइफल लूट में फरार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बिजनौर थाना अफजलगढ़ क्षेत्रान्तर्गत कालागढ़ रोड पर गुरुवार देरशाम को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमे वह घायल होने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित बीते दो दिन पहले सिपाही और होमगार्ड को पीटकर सिपाही की इंसास राइफल छीनकर भागा था।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान हैदर के रुप में हुई है। जबकि उसका एक साथी बुधवार को पकड़ लिया गया था। फरार हैदर की तलाश में टीमें जुटी हुई थी।

डीआईजी मुरादाबाद ने फरार बदमाश हैदर पर 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार का ईनाम रखा था। गुरुवार को मिली एक सूचना के बाद स्वॉट टीम की सहयोग से स्थानीय पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में धर दबोचा।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी अफलगढ़ ने मुठभेड़ घटनास्थल पर पहुंच वहां के हालात की जानकारी ली।

Exit mobile version