Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गश्त पर निकले दरोगा को बदमाश ने मारी गोली, CCTV खंगाल रही है पुलिस

Murder

Murder

उत्तर प्रदेश के बरेली में देर रात गश्त पर निकले दरोगा को बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पड़ोसी में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस बदमाशों के पहचान करने में जुट गई है।

निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में लेटे युवक की यह तस्वीर घायल दरोगा प्रवीण कुमार की है। प्रवीण कुमार आंवला थाने के कस्बा चौकी इंचार्ज हैं। देर रात वह अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान तहसील रोड पर दरोगा ने युवक को एटीएम के पास खड़ा देखा तो उन्होंने उसे टोक दिया और फिर उसकी वीडियो बनाने लगे। वीडियो बनाते देख वर्दीधारी दरोगा को बेखौफ बदमाश ने गोली मार दी। गोली मारने वाले युवक के साथ एक महिला थी।

दरोगा का कहना है, “एटीएम के पास खड़े युवक को जब मैंने टोका तो उसने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया है। पीछे कुछ दूरी पर उसका दोस्त गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा हुआ है लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद उस युवक के साथ ही साथी एटीएम से निकला और मुझे उस युवक के पास खड़े देख गोली मार दी। मैं कुछ दूर भागा लेकिन मेरे सामने से दोनों युवक और एक महिला फरार हो गए।” प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने साथी पुलिसकर्मियों को सूचना दी। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके से एटीएम काटने के लिए प्रयोग किए जाने वाला गैस कटर भी बरामद किया है।

टीके की कमी को लेकर राहुल का फिर सरकार पर हमला, बोले- जुमले हैं वैक्सीन नहीं

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि देर रात कस्बा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी तहसील रोड पर एटीएम के पास खड़े एक युवक टोकने के बाद दरोगा जब उनका वीडियो बनाने लगा तो युवक के साथी ने दरोगा को गोली मार दी। दरोगा जमीन पर गिर गए जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों को सूचना दी, तब जाकर दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसएसपी ने बताया कि गोली मारने वाले तीन लोगों में एक महिला भी शामिल थी। यह लोग कस्बे में लगा एटीएम काट रहे थे। एक युवक बाहर निगरानी कर रहा था जबकि पुरुष और महिला एटीएम में अंदर थे। पुलिस टीम को मौके से गैस कटर भी बरामद हुआ है। पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ी वारदात होने से टल गई है। फरार बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version