मुजफ्फरनगर। योगीराज (Yogiraj) में अपराधियों पर सख्ती से उनका हौसला टूट रहा है और आए दिन बदमाश थाने में सरेंडर (Surrendered) कर रहे हैं। बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाने में गले में तख्ती डालकर पहुंचे बदमाश ने सरेंडर कर दिया। तख्ती पर लिखा था कि योगीजी मुझे माफ करना, गलती म्हारे से हो गई।
मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम गांव जोहरा रोड पर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस ने अजय और वंश नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से लूट की बाइक बरामद हुई थी और एक बदमाश अंकुर उर्फ राजा निवासी गोयला थाना शाहपुर मुठभेड़ के बाद फरार हो गया था।
बुधवार को बदमाश अंकुर अपने परिजनों के साथ गले में तख्ती डालकर मंसूरपुर थाने पहुंचा और इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी के आगे आत्मसमर्पण (Surrendered) कर दिया।
एक लाख की आबादी वाले हर नगर के लिए एसटीपी की व्यवस्था में जुटी योगी सरकार
तख्ती पर बदमाश ने लिखा था कि योगीजी मुझे माफ करना, गलती म्हारे से हो गई। अब आगे से अपराध नहीं करुंगा। इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि आरोपित अंकुर एक लूट में शामिल रहा है। आत्मसमर्पण (Surrendered) करने आए बदमाश से पूछताछ की जा रही है।