Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुम्बई में वाहन चालक की हत्या कर भागा बदमाश बनारस में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

arrested

arrested

वाराणसी। मुम्बई के तुलिंज मीरा भायेन्दर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक वाहन चालक की हत्या कर भागा बदमाश शुक्रवार को वाराणसी कैंट स्टेशन के पास से एसटीएफ (STF) के हत्थे चढ़ (Arrested) गया। उसके पास से पुलिस टीम ने मोबाइल भी बरामद किया है।

ग्राम धारीकापुर, थाना सुजानगंज जौनपुर निवासी सचिन उपाध्याय पुत्र सुनील उपाध्याय परिजनों के साथ मुम्बई में रह रहा था। सचिन को वहां भाईगिरी करने का शौक चर्राया तो वह तुलिंज मीरा भायेन्दर इलाके में वाहन स्टैण्ड पर वाहन खड़ा करने वाले ड्राइवरों से पैसा वसूलने का कार्य करने लगा।

08 नवम्बर 2018 को उसने वाहन स्टैंड पर गोराई नाका मारूती चाल रूम नं0 31 संतोष भवन नाला सोपारा में रहने वाले वाहन चालक राजबहादुर पटेल से पैसा मांगा। राजबहादुर के इंकार पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद सचिन ने राजबहादुर पटेल की हत्या कर दी। इसके बाद वह मुम्बई से फरार हो गया था और गृह जनपद जौनपुर व आसपास के जनपदों में लुक छिपकर रह रहा था।

उधर, भायेन्दर पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। सचिन का लोकेशन जौनपुर में मिलने पर टीम ने एसटीएफ (STF) के अफसरों से सम्पर्क कर आरोपी की गिरफ्तारी (Arrested) में मदद मांगी। अफसरों के निर्देंश पर एसटीएफ की वाराणसी इकाई उसकी गिरफ्तारी के लिए अभिसूचना संकलन में लग गई।

इसी दौरान उसका लोकेशन वाराणसी में मिलने पर एसटीएफ वाराणसी टीम, भायेन्दर क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम ने आरोपी को कैंट स्टेशन के प्लेट फार्म नं0 9 के पीछे सड़क के पास घेर कर पकड़ लिया। आरोपित को कैंट थानें में दाखिल कर मुम्बई पुलिस टीम अग्रिम विधिक व ट्रांजिट रिमांड आदि की कार्यवाही में जुट गई।

Exit mobile version