Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव प्रचार से लौट रहे जिला पंचायत प्रत्याशी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

deadly attacked

deadly attacked

जौनपुर में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कवायद और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पंचायत चुनाव में नाकाफी साबित हो रही है। ग्राम समितियां क्षेत्र के सिपाही कोबरा और पेट्रोलिग पुलिस भी गांव में चुनाव को लेकर बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

ताजा मामला जनपद के बदलापुर से जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 के प्रत्याशी संजय कुमार पुत्र फागूराम गौतम ग्राम हिम्मतपुर का है। प्रत्याशी सोमवार की देर रात बिटुआ कला गांव से प्रचार कर लौट रहे थे कि रास्ते में पेशाब करने रुके ही थे कि अचानक अज्ञात तीन नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और संजय कुमार पर पीछे से जानलेवा हमला बोल दिये।

अपर जिला जज की कोरोना से निधन, टीएमयू अस्पताल में चल रहा था इलाज

बदमाशों द्वारा हुए हमले से संजय कुमार बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें साथ चल रहे लोगों द्वारा आनन-फानन में बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया।

जिला पंचायत पद के प्रत्याशी पर हुए जानलेवा हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हुआ। प्रत्याशियों पर हो रहे हमलों को लेकर जिला प्रशासन कितना संजीदा है यह साफ दिखाई दे रहा है कि बीती रात विभिन्न क्षेत्रों के प्रत्याशियों पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर उन्हें घायल किया गया है।

देश के 50 बेस्ट IPS की लिस्ट में शामिल हुए मेरठ के एसएसपी अजय साहनी

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बदमाशों की छानबीन की जा रही है। प्रत्याशी द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर प्राप्त है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version